Sukanya Samriddhi Yojana: प्रति वर्ष ₹250 जमा करें, मिलेंगे 74 लाख रुपए? यहाँ देखें पूरी जानकारी!

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना देश की गरीब बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और उनके माता-पिता को अपनी बेटियों के प्रति खर्चों से राहत दिलाने के लिए है। ऐसे गरीब परिवार जिनमें बेटियां हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है, तब उनके लिए यह योजना अति महत्वपूर्ण हो जाती है।

यह योजना देश की बेटियों के हित के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई है। उनका कहना है कि इस योजना के तहत गरीब परिवार छोटी-छोटी बचत कर पर्याप्त धनराशि इकट्ठा कर पाएंगे जो उनकी बेटियों के लिए शिक्षा और शादी जैसे खर्चीले कार्यों में काम आएगी।

इससे न केवल गरीब परिवार की बेटी शिक्षित होगी बल्कि उसके परिवार के कंधों पर खर्च का बोझ भी नहीं बनेगा। योजना के आते ही लोग इसके प्रति जागरूक हो गए तभी तो 30 करोड़ से ज्यादा बचत खाते स्थापित हो चुके हैं। इस समय इस योजना का लाभ लगभग हर राज्य की बेटियों को दिया जा रहा है।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में जुड़ने के लिए सबसे पहले मां-बाप को अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाना होता है जो बहुत ही आसान प्रक्रिया है। अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस विभाग में जाकर आप अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्रक्रिया मुफ्त होती है। सुकन्या समृद्धि योजना का बचत खाता इसलिए खास और सरल है क्योंकि ना तो इसमें बचत करने पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स लगता है और न ही इसमें अधिक राशि जमा करने के लिए दबाव डाला जाता है।

बाकी सरकारी योजनाओं की तरह इस योजना में भी नागरिकों के लिए कुछ नियम एवं कानून का पालन करना अनिवार्य होता है जिसके बाद ही वो इस योजना में बचत कर सकते हैं तथा अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पहला कदम उठा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम एवं पात्रता

योजना के तहत केवल भारतीय नागरिकों का ही बचत खाता खोला जा सकता है। जिस भी बेटी को आप सुकन्या समृद्धि योजना का हिस्सा बना रहे हैं उसकी उम्र 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। साथी परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है की कहानी उनके पास कोई प्रॉपर्टी या कमाई का कोई अच्छा साधन तो नहीं है।

अभिभावक इस योजना में दो से अधिक बेटियों के बचत खाते नहीं खुलवा सकते अगर वह ऐसा करते हैं तो दोनों ही खाते रद्द कर दिए जाएंगे। सुकन्या समृद्धि योजना का हिस्सा बनने के लिए अभिभावक कम से कम ₹250 वार्षिक और ज्यादा से ज्यादा ₹1.5 लाख वार्षिक राशि जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • बैंक का खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने और इसमें बचत करने से गरीब परिवार के लोगों को नीचे बताए गए सभी प्रकार के लाभ मुहैया कराए जाएंगे :-

  • अभिभावक अगर सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाते में बेटी के नाम पर बचत करते हैं तो वे इसे कभी भी अपनी बेटी के हित के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस खाते की बचत राशि पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स नहीं लगाया जाता जिससे बचत राशि में कोई कटौती नहीं होती।
  • इसके अलावा सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खातों के लिए बहुत ही अच्छी ब्याज दरें भी लागू की गई हैं।
  • बचत करने रहने पर अभिवावक कभी भी इकट्ठा पैसा निकाल सकते हैं तथा बिना चिंता किये इसका उपयोग अपनी बेटी के जरूरतमंद कामों के लिए कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खोले?

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अभिवावक को अपने समस्त दस्तावेज लेकर पोस्ट ऑफिस विभाग में पहुंचना है।
  • अब अभिभावक पोस्ट ऑफिस के मुख्य कर्मचारी से सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते के बारे में चर्चा कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
  • अभिभावक को चर्चा के दौरान खाते की पूरी डिटेल के साथ आवेदन पत्र भी थमा दिया जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र में अभिभावक को अपनी और बेटी से संबंधित पूरी जानकारी भरनी है।
  • भरने के बाद आवेदन पत्र और दस्तावेजों की फोटोकॉपियां काउंटर पर जमा करवा देनी हैं।
  • इसके बाद अभिवावक को अपनी आय के अनुसार प्रथम बचत किस्त जमा कर देनी है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका सुकन्या समृद्धि बचत खाता चालू हो जाएगा और आपको पासबुक भी थमा दी जाएगी।
  • इस पासबुक से आप समय अनुसार राशि को जमा भी कर पाएंगे और भविष्य में पूरी राशि निकाल भी पाएंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

सड़कों पर कोहराम मचाने आया Volkswagen का ये जबरदस्त मॉडल! फॉर्च्यूनर को पीछे छोड़ने आया Mahindra का ये 4×4 SUV मॉडल TVS Raider के तोते उड़ाने आई Bajaj Pulsar NS200! Yamaha को रौंदने लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N250 बाइक! 125cc के दमदार इंजन के साथ Hero लॉन्च करने वाला है ये धांसू बाइक!