Moto G85 5G: Motorola को भी आज उन कंम्पनियों में गिना जाने लगा है जो कम कीमत में धाकड़ फीचर्स और शानदार परफोर्मेंस वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है। आज भी हम के एक ऐसे ही दमदार स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे जिसमें हाइलाइट के मामले में एक बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, DSLR जैसा कैमरा और एक दमदार बैटरी दिया हुआ है।
अगर आप 18-20 हजार की कीमत में All Rounder 5G स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके बड़े काम की हो सकती है। चलिए जानते हैं Motorola के इस नये 5G स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और खासियत के बारे में।
Motorola लॉन्च कर दिया ये पैसा वसूल 5G स्मार्टफोन
Motorola ने हाल ही में एक All-Rounder 5G स्मार्टफोन लांच किया है जो इस समय खूब मार्केट में तहलका मचाये हुए है। जी हाँ, हम बात कर रहे है Motorola G85 5G स्मार्टफोन की। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है ताकि यूजर अपनी पसंद के वेरिएंट को चुन सके। वहीं स्मार्टफोन का मॉडर्न लुक और दमदार फीचर्स देखने लायक हैं।
Moto G85 5G का लुक और डिजाइन
Motorola ने इस स्मार्टफोन को मॉडर्न लुक और प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। बैक साइड से स्मार्टफोन को IP52 डस्ट और बाटर रिपेलेन्ट डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है- कोबाल्ट ब्लू, आलिव ग्रीन और उरबन ग्रे। तीनों ही कलर में स्मार्टफोन जबरदस्त लुक देता है। पीछे दिया गया डुअल कैमरा डिजाइन इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है।
Moto G85 5G की डिस्प्ले
Moto G85 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOled कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जिसमें 120 रिफ्रेश रेट शामिल है। डिस्प्ले को शानदार बनाने के लिए 10 बिलियन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ डिस्प्ले में 1600nits का ब्राइटनेस और GG5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग में आपको जबरदस्त अनुभव मिलेगा।
Moto G85 5G का शानदार कैमरा
इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP का है जिसमें Sony OIS का सपोर्ट हैं। मतलब क्वालिटी के मामले में जीरो नेगेटिवीटी। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइट कैमरा भी मौजूद है। खूबसूरत सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओवर ऑल कैमरा बहुत ही लाजबाब है।
Moto G85 5G की बैटरी और चार्जिंग
Moto G85 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की लीथियम बैटरी लगाई गई है, जो लम्बे समय तक टिकती है। वहीं स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर भी बॉक्स में दिया जाता है।
Moto G85 5G की परफॉर्मेंस और अन्य फीचर्स
इस स्मार्टफोन में बहेतरीन गेमिंग अनुभव के लिए Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिसके बल आप हैवी गेमिंग भी स्मूथली कर पाएंगे। फीचर्स की बात करें तो Moto G85 5G स्मार्टफोन में डुउल सिम स्लोट, स्टीरियो स्पीकर, LED Flash, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, फेस अनलॉक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे कई फीचर्स शामिल है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर काम करता है।
Moto G85 5G की कीमत
Motorola ने इस स्मार्टफोन को मार्केट में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। 8GB रैम 128GB इंटरनल वाला वेरिएंट ₹17,999 और 12GB रैम 256GB इंटरनल वाला वेरिएंट ₹19,999 की कीमत में उपलब्ध है।