Business Ideas 2024 : 4 रुपए की लागत से बनाएं 700 रुपए का प्रोडक्ट, कमाएं महीने के लाखों रुपए!

Business ideas : नमस्कार दोस्तो! आज के समय में लोग पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हो चुके है और खुद का बिजनेस शुरू कर रहे है। जरूरी नहीं बिजनेस बड़ा होना चाहिए, कई लोग अपने घर और दुकानों में छोटी-छोटी मशीनें लगाकर कई तरह के बिजनेश कर रहे हैं।

अगर आप भी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसमें न ज्यादा मजदूरों की जरूरत हो, मशीन की कीमत भी कम हो और फायदा भी अच्छा हो, तो आज हम आपके लिए बहुत ही जबरदस्त Business idea लेकर आए है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको चाहिए होगी मशीन जिसकी कीमत होगी मात्र 2-3 हजार। और फिर आप अपनी लागत के हिसाब से प्रोडक्ट बनाना शुरू कर सकेंगे। चालिए जानते हैं इस क‌माल के बिजनेस आइडिया को और भी गहराई से।

मशीन की कीमत

इस बिजनेस का शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Sublimation Printing Machine को खरीदना होगा। यह देखने में आधुनिक सिलाई मशीन के आकार की होती है। इसका भार 2-3 किलो है। इस मशीन का मूल्य ₹3,000 के आसपास है। तो देखा जाए तो मात्र ₹3,000 की मशीन के जरिए बिजनेस शुरू कर आप 1 लाख रुपये महीने के कमा सकते हैं।

क्या होगा प्रोडक्ट

अब आप लोगों के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिर ये मशीन किस तरह के प्रोडक्ट तैयार करेगी? तो हम आपको बता दें कि यह प्रिंटिंग मशीन कपड़ों, कांच या प्लास्टिक के प्रोडक्ट को प्रिंट करने के काम आती है। इस मशीन की मदद से आप सादा कपड़ों पर प्रिंट कर उन्हें और भी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाकर महंगे दामों बेच सकते हैं।

प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी साधारण कपड़ा जैसे – टीशर्ट, स्वेटर लोवर आदि लेना होता है। उस पर किस तरह की आप प्रिंट करना चाहते हैं, उसके स्टीकर्स अलग से खरीदने होते हैं। यहाँ स्ट्रीकर्स कई रूप में हो सकते हैं जैसे इमोजी, टेक्स्ट या ब्रांड लोगो।

अब इस कपड़े को मशीन के नीचे बिछाना होता है और स्टीकर की ठीक अलाइनमेंट में रखकर मशीन के हत्थे को स्टीकर के ऊपर रखकर मशीन को स्टार्ट करना होता है। मात्र 20 सेकेंड के इंतजार में आपका मनपसन्द स्टीकर आपके कपड़े पर प्रिंट हो चुका होता है।

कितना होगा प्रॉफिट

इस प्रोडक्ट को बनाने में कम से कम लागत ₹200-₹260 तक की होती है जिसमें 200-250 रुपए का सादा कपड़ा और 3-5 रुपए का स्टीकर होता है। लेकिन जब आप इस कपड़े पर उस स्टीकार को प्रिंट कर देते हो तो यही सादा कपड़ा अब देखने में काफी अच्छा लगता है और अब इसकी बाजारू कीमत 700-750 रुपए हो जाती है। देखा जाए तो हर पीस पर आप ₹300 बचा लेते हैं। इस तरह आप दिन का ₹5000 बड़ी ही आसानी से कमा पाओगे।

कैसे बिकेगा प्रोडक्ट

अगर हम सभी तरह के कोस्ट, प्राडक्ट का डेवलपमेंट, और बाकी चीजों के बारे में जान जाएं और हमे यह पता ही नहीं कि आखिर प्रोडक्ट बेचा कैसे जाएगा, तो हमारा ये बिजनेस हमें प्रोफिट कमाकर नहीं दे पाएगा। इसीलिए यह जानना भी बहुत ही जरूरी है कि आखिर तैयार प्रोडक्ट को कैसे बेचा जाएगा?

यहां प्रोडक्ट को आप कई तरह से बेच सकते हैं। पहला तरीका – आप अगर अपने प्रोडक्ट को लेकर इधर उधर फेरी नहीं कर सकते तो आप अपने गाँव या शहर में अच्छी जगह देखकर उसी प्रोडक्ट की दुकान खोल सकते हैं।

दूसरा – आप मार्केट में भी हिस्सा ले सकते है। अलग- अलग जगहों पर कभी Sunday market जैसी सेल मार्केट में अपना प्रोडक्ट उचित दामों में बेच सकते हैं।

तीसरा – आप अपने प्रोडक्ट से संबधित दुकानों से सम्पर्क कर सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

निष्कर्ष –

तो ये थी दोस्तो इस Business Idea से जुड़ी सारी जानकारी। अगर अभी भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई भी सवाल, सुझाव या शिकायत है तो नीचे Comment में हमें जरूर बताएं। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment