MG Windsor EV : आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं। कहीं न कहीं ये वाहन पैसे बचाने के साथ साथ वातावरण के लिए भी अनुकूल हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एमजी मोटर ने एक नई कार को लॉन्च किया है। ये कार फुली इलेक्ट्रिक हैं जो लम्बे सफर को भी संभव बनाती है।
इस गाड़ी को हाल ही में लॉन्च किया है इसीलिए ग्राहक न सिर्फ इसके लुक का मजा उठा रहे हैं बल्कि इसकी राइड के लिए भी बेताब हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, इंटीरियर, बैटरी पावर और कीमत के बारे में।
MG मोटर ने लॉन्च कर दी ये इलेक्ट्रिक 5 सीटर कार
एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक कार की एंट्री करा दी है जिसका नाम है MG Windsor Ev. जी हां, इलेक्ट्रिका क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट में आई पहली कार MG Windsor EV अपने बहतरीन लुक और फीचर्स की वजह से पहले ही माहौल बना चुकी है। सबसे खास बाते ये है कि इसे कंपनी की तरफ से अनिलिमिटिड बैटरी वारंटी और एक साल की फ्री चाजिंग सुविधा के साथ लॉन्च किया गया है।
MG Windsor Ev का लुक और डिजाइन
MG Windsor Ev को क्रॉसओवर यूवी (CUV) सेगमेंट में हाजिर किया गया है। कहने का मतलब साफ है कि इसमें आपको SUV जैसा फील और हैचबैक जैसा कंफर्ट देखने को मिलेगा। इसमें केविन स्पेस भी अच्छा खासा मिल जाता है। इसके अलावा सिग्नेचर काउल, LED हैडलैंप, पॉपअप डोर हैंडल्स, फ्लोटिंग रुफलाइन, बड़े क्रोम अलॉय व्हील इसे एक शानदार प्रजेंस देते है। जरूरी सामान को रखने के लिए इसमें 600 लीटर का बूट स्पेस भी मौजूद है।
MG Windsor Ev की बैटरी और रेंज
MG Windsor EV में 38kWh की दमदार बैटरी इंस्टॉल की गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 331Km तक की रेंज का सफर तय कराने में पर्याप्त है। पावर की अगर बात करें तो ये 134Bhp की अधिकतम पावर के साथ 200Nm का टॉर्क पैदा करेगी। इसी के साथ MG Windsor EV के ड्राइविंग एकसपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें ईको, ईको प्लस नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे शानदार ड्राइविंग मोड़ भी दिये गये हैं।
MG Windsor Ev के फीचर्स
MG Windsor EV में कई नये और शानदार फीचर्स शामिल किये गये हैं। इसमें आपको फ्रंट वेंटिलेटस सीट्स, 369 डिग्री कैमरा, ग्लास रुफ, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, जियो ऐप सपोर्ट, यूएसबी चाजिंग पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयर बैग्स, 8 इंच वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे कई खास फीचर्स मिलते है। इसके अलावा इसमे 15.6 इंच का टचस्क्रीन है जिससे आप लाइट्स, म्यूजिक और एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।
MG Windsor Ev का इंटीरियर और कम्फर्ट
MG Windsor EV में एंटर करते ही सबसे पहले ऑल ब्लैक थीम के साथ केबिन और वुडेन डैशबोर्ड के साथ लैदर सीट्स दिखतीं हैं। इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो काफी बड़ा है। साथ ही इसमें आपको सभी कंट्रोल्स एक ही जगह मिल जाते हैं। बेहतर कम्फर्ट के लिए MG Windsor EV में 135 डिग्री तक झुकने वाली सीट्स का भी इस्तेमाल किया गया है। कम्फर्ट के मामले में ये किसी हवाई जहाज की बिजनेस क्लास से कम नहीं है।
MG Windsor Ev की कीमत
MG Windsor EV को भारतीय बाजार में ₹9.99 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है। इसके अलावा आपको थोड़ा बहुत बैटरी सब्सक्रिप्शन भी चुकाना पड़ेगा। ऑनरॉड कीमत की बात करें तो ये लगभग ₹10.62 लाख तक पहुंचती है। इसे एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वेरिएंट के साथ 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।