मात्र ₹13000 की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12X 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 5100mAh की बैटरी!

OPPO K12X 5G : फाइनली OPPO ने इंडियन मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी जरूरत और मांग इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा है। इस स्मार्टफोन का दमदार कैमरा क्वालिटी खूबसूरत पिक्चर कैप्चर करने में सक्षम है। वहीं 5100mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं जो इसे लम्बे समय तक परफार्म करने में मदद करती है।तो अगर आप 13-15 हजार की कीमत में पैसा वसूल 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Oppo का ये स्मार्टफोन बिल्कुल बढ़िया है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oppo ने लॉन्च कर दिया सस्ते बजट में ये दमदार स्मार्टफोन

जी हां, Oppo ने बिल्कुल सस्ते बजट में नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसके फीचर्स और लुक सच में शानदार हैं। हम बात कर रहे है OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की, जो अपने प्रीमियम लुक की वजह से लोगों की नजरों पर सवार है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में लांच किया है। दोनों ही वेरिएंट पैसा बसूल वेरिएंट है। कम बजट में OPPO ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ी डिस्प्ले, दमदार चिपसेट, अच्छा कैमरा और लोंग लास्टिंग बैटरी दी है।

OPPO K12X 5G का लुक और डिजाइन

लुक और डिजाइन वाइज OPPO K12X बड़े और मंहगे स्मार्टफोन्स को भी पीछे छोड़ देता है। कंपनी ने इसे 2 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है, ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट । दोनों ही रंगों मे ये स्मार्टफोन काफी जबरदस्त लुक देता है। स्मार्टफोन को डैमेज होने से बचाने के लिए इसमें 360- डैमेज आर्मर बॉडी दी गई है। स्मार्टफोन वजन में काफी हल्का और पकड़‌ने में कम्फर्टेबल है। वहीं बैक में दिया गया कैमरा फ्रेम इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक और फर्स्ट इम्प्रेशन सच में कातिल है।

OPPO K12X 5G की डिस्प्ले

OPPO K12X 5G स्मार्टफोन में 6.67 एचडी डिस्प्ले दिया गया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1604 पिक्सल दिया गया है। ब्राइटनेस की बात करें तो 1000nits का ब्राइटनेश दिया गया है। कुल मिलाकर बजट के हिसाब से ठीक डिस्प्ले दिया गया है।

OPPO K12X 5G का दमदार कैमरा

अक्सर हमने देखा है कि जब स्मार्टफोन का बजट कम होता है तो कहीं न कहीं कैमरा क्वालिटी में फर्क देखने को मिलता है। लेकिन OPPO KI2X 5G में ऐसा नहीं है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिय गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे से आप 1080p @30fps के साथ वीडि‌यो रिकॉडिंग कर सकेंगे।

OPPO K12X 5G की बैटरी और चार्जिंग

OPPO KI2X 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बेटरी दी है जो 45W फास्ट चार्जर से चार्ज की जायेगी। एक बार स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने पर आप दिन भर इस्तेमाल कर सकते हैं।

OPPO K12X 5G की परफॉर्मेंस और अन्य फीचर्स

OPPO K12X 5G स्माटफोन में MediaTek Dimesity 6300 चिपसेट दिया है जोकि इस बजट रेंज में नेक्स्ट लेवल परफोर्मेंस देता है। इसके अलावा डुअल सिम, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेसलॉक, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi, 3.5mm Jack जैसे कई फीचर्स भी शामिल हैं। स्मार्टफोन ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

क्या है OPPO K12X 5G स्मार्टफोन की कीमत

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट 6GB रैम 128GB इंटरनल, ₹12,999 में और दूसरा वेरिएट 8GB रैम 256GB इंटरनल ₹15,999 की कीमत में उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

सड़कों पर कोहराम मचाने आया Volkswagen का ये जबरदस्त मॉडल! फॉर्च्यूनर को पीछे छोड़ने आया Mahindra का ये 4×4 SUV मॉडल TVS Raider के तोते उड़ाने आई Bajaj Pulsar NS200! Yamaha को रौंदने लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N250 बाइक! 125cc के दमदार इंजन के साथ Hero लॉन्च करने वाला है ये धांसू बाइक!